जीवन क्या है ? एक मेला है।
दुःख -सुख का एक रेला है ।
दुःख सागर , सुख सपना है।
दुःख - सागर के तुम बनना तुम सफल गोताखोर .
डूब गए तो न नयन भिगोना,
भीग गये तो न करना मलाल।
मोका मिल है ,मोती चुराना सागर के।
फिर बढाना हाथ अपना .
सर्वप्रथम जो थामेगा हाथ तुम्हारा ,
समझना वही है हकदार , मोती की गागर के...
जीवन क्या है? एक मेला है।
दुःख-सुख का एक रेला है।
सुख सपना जब होगा साकार ,
किसी चीज का ना होगा आकार ।
सपने को न तुम सच समझ लेना
भीड़ से दबे -सबको न अपना समझ लेना।
सपना बड़ा सुहाता है ,
झूम -झूमकर लुभाता है।
सपने तो पर सपने है ,
ये कभी ना अपने है।
सपने में सब लगते है अपने ,
धूप भी कोमल लगती है ।
पतझड़ भी सावन लगता है,
नींद गहरी और गहरी हुई जाती है।
नींद से जागोगे ,तो जानोगे तुम ,
ये तो थे सिर्फ सपने ,मीठे सपने........
- पूनम अग्रवाल
दुःख -सुख का एक रेला है ।
दुःख सागर , सुख सपना है।
दुःख - सागर के तुम बनना तुम सफल गोताखोर .
डूब गए तो न नयन भिगोना,
भीग गये तो न करना मलाल।
मोका मिल है ,मोती चुराना सागर के।
फिर बढाना हाथ अपना .
सर्वप्रथम जो थामेगा हाथ तुम्हारा ,
समझना वही है हकदार , मोती की गागर के...
जीवन क्या है? एक मेला है।
दुःख-सुख का एक रेला है।
सुख सपना जब होगा साकार ,
किसी चीज का ना होगा आकार ।
सपने को न तुम सच समझ लेना
भीड़ से दबे -सबको न अपना समझ लेना।
सपना बड़ा सुहाता है ,
झूम -झूमकर लुभाता है।
सपने तो पर सपने है ,
ये कभी ना अपने है।
सपने में सब लगते है अपने ,
धूप भी कोमल लगती है ।
पतझड़ भी सावन लगता है,
नींद गहरी और गहरी हुई जाती है।
नींद से जागोगे ,तो जानोगे तुम ,
ये तो थे सिर्फ सपने ,मीठे सपने........
- पूनम अग्रवाल
Comments
Post a Comment