चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
छोटी सी ख़ुशी में तुम हंसी ढूंढ़ लेना ,
ना करना इन्तजार बड़ी सी ख़ुशी का
उमर यूँही बीत जायेगी पलक झपकते ,
बड़ी ख़ुशी क्या पता कल आये ना आये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
संघर्षों से दबी जा रही है जिन्दगी इन्सान की ,
इन्सान को तुम शैतान से न मिलने देना
उमड़ पड़ेगा प्यार टूटेंगे सब बन्धन ,
इन्सान को इंसानियत से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
गीत वो गाओ जो प्यार से सराबोर हो,
मीत से ऐसे मिलो कि नयी भोर हो
जीवन हर्षोल्लास से भर जाएगा ,
दुःख को सुख से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
- पूनम अग्रवाल
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
छोटी सी ख़ुशी में तुम हंसी ढूंढ़ लेना ,
ना करना इन्तजार बड़ी सी ख़ुशी का
उमर यूँही बीत जायेगी पलक झपकते ,
बड़ी ख़ुशी क्या पता कल आये ना आये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
संघर्षों से दबी जा रही है जिन्दगी इन्सान की ,
इन्सान को तुम शैतान से न मिलने देना
उमड़ पड़ेगा प्यार टूटेंगे सब बन्धन ,
इन्सान को इंसानियत से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
गीत वो गाओ जो प्यार से सराबोर हो,
मीत से ऐसे मिलो कि नयी भोर हो
जीवन हर्षोल्लास से भर जाएगा ,
दुःख को सुख से मिलाया जाये ।
चलो आज किसी रोते को हन्सायाजाये
नम आंखों की नमी को सुखाया जाये ।
- पूनम अग्रवाल
Comments
Post a Comment