क्यूँ ढूंढ़ता उस ख्वाब को,के कौन जाने किधर गया,
जो साथ है उसे पास रख जो गुज़र गया सो गुज़र गया,
अपना समझ जिसे खुश हुआ अहसास समझ कर भूल जा,
बस नशा था थोडा प्यार का सुबह हुई तो उतर गया,
... उस शख्स का भी क्या कसूर था जो पास होकर भी दूर था,
ये तो ज़माने का दस्तूर है वो भी जमाने संग बदल गया,
ना रखना दिल मे यादों को आँखों को ना रोने देना,
झोंका था एक हवा का,आया और छु के निकल गया....
- Abhishek Bajaj
- Get link
- X
- Other Apps
Labels:
Abhishek Bajaj
Abhishek Bajaj hindi poem
Abhishek Bajaj poem
new hindi poem by Abhishek Bajaj
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment