Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2009

छलने लगे है....

महक रही है फिजा कुछ इस तरह, खुली पलकों में तसव्वुर अब पलने लगे है। पिंघल रही है चांदनी कुछ इस तरह , ख्याल तेरे गज़लों में अब ढलने लगे है। उभर रही है आंधियां कुछ इस तरह, सवाल मेरे लबों पर अब जलने लगे है। मचल रहे है बादल कुछ इस तरह, जलते सूरज के इरादे अब टलने लगे है। छलक रहे है सीप से मोत्ती कुछ इस तरह , मीन को सागर में वो अब खलने लगे है। बढ़ रही है तन्हाईयाँ कुछ इस तरह, कदम मुड़कर तेरी तरफ़ अब चलने लगे है। उतर रही है मय कुछ इस तरह, हम ख़ुद-बखुद ही ख़ुद को छलने लगे है॥ पूनम अग्रवाल ........