Skip to main content

Posts

nari

नारी..... ईश्वर की अनूठी रचना हूँ मै हाँ ! नारी हूँ मैं ......... कभी जन्मी कभी अजन्मी हूँ मैं , कभी ख़ुशी कभी मातम हूँ मैं . कभी छाँव कभी धूप हूँ मैं, कभी एक में अनेक रूप हूँ मैं. कभी बेटी बन महकती हूँ मैं, कभी बहन बन चहकती हूँ मैं . कभी साजन की मीत हूँ मैं , कभी मितवा की प्रीत हूँ मैं . कभी ममता की मूरत हूँ मैं , कभी अहिल्या,सीता की सूरत हूँ मैं . कभी मोम सी कोमल पिंघलती हूँ मैं, कभी चट्टान सी अडिग रहती हूँ मैं . कभी अपने ही अश्रु पीती हूँ मैं, कभी स्वरचित दुनिया में जीती हूँ मैं . ईश्वर की अनूठी रचना हूँ मै, हाँ ! नारी हूँ मै ..... पूनम अग्रवाल .....

आज ना जाने कितने दिनों के बाद

आज ना जाने कितने दिनों के बाद, उसकी वही पुरानी पर हसीं याद, मेरे ज़ेहन मे इस तरह समा गयी, हर एक चेहरे मे वो अपनी तस्वीर बना गयी ! ... दिल किया के रो के थोडा गम छुपा लें, सीने मे लगी आग आंसुओं से बुझा लें, पर कमबख्त ने आज न दिया मेरा साथ, दिल मे लगी आग बढ़ती गयी मेरे आंसुओं के साथ ! मेरे आंसुओं पर अब न मेरा जोर था, उसका हमदर्द हमसफ़र मै नहीं कोई और था, रात का सन्नाटा चारों ओर था बिखरा हुआ, पर मेरे दिल मे अब भी एक अजीब शोर था ! ये सोचते सोचते ना जाने कब मै सो गया, ख़्वाबों मे भी चली आयी वो और मै उसी मे खो गया, सुबह की धुप से जब खुली आँखें मेरी, तो लगा यूँ के जैसे अब सवेरा हो गया. अब सवेरा हो गया.....

एक तमन्ना और सही

प्यार का ये बुखार क्यूँ चढ़ने लगा है, उतर गया था नशा तो क्यूँ बढ़ने लगा है, मासूमियत उसके चेहरे की क्यूँ सताने लगी है, आज फिर से इतना प्यारा कोई क्यूँ लगने लगा है. रातों मे उसकी हसीं याद  क्यूँ आने लगी है, सदियों से फैली ये उदासी चेहरे से जाने लगी है, इतना प्यारा भला कोई हो भी सकता है, खुशियाँ शायद फिर से मुझे गले लगाने लगी है. आँखों मे उसके अपनी तस्वीर सजाना चाहता हूँ, खुद को उसके मुस्कान की वजह बनाना चाहता हूँ, होंठो से भले नाम लिया हो मेरा अनजाने मे, मे बस उसी एक पल मे खो जाना चाहता हूँ. उसकी हर एक अदा प्यारी लगने लगी है, दिलो दिमाग पर एक खुमारी चढ़ने लगी है, देख के उसको सारी थकान उतर सी जाती है, उसको हर एक पल देखने की बेकरारी बढनें लगी है. उसकी शरारतें मेरे दिल को बहुत ही भाती हैं, आहटें उसकी सुनकर ये हवाएं थम सी जाती है, भीड़ मे भी वो ही वो क्यूँ दिखें मुझे, आँखें हो बंद तो दबे पाँव ख़्वाबों मे चली आती है. खुशबू उसकी मेरे मन को महका रही है, नजाकत उसकी मेरे धड़कनों को बहका रही है, जुल्फें जो बिखरा ली हैं उसने अपने कंधों पर, जैसे चाँद को बादलों मे से ले के आ रही है. तेरी अदाओं म...

इस रात की गुमनामियों मे कहीं खो ना जाऊं मै

इस रात की गुमनामियों मे कहीं खो ना जाऊं मै , यूँ ख्वाब ना दिखा कहीं ताउम्र सो ना जाऊं मै, कुछ कतरे तेरे प्यार के दिल की गहराइयों मे जा बसे, इन्हें हवा ना दे तेरी याद की कहीं किसी और का हो ना पाऊं मे. जीने का मुझको हक तो दे अपनी यादें समेट ले, या गुजार जिंदगी मेरे साथ आ मेरी बाहों मे लेट ले, तनहाइयों मे भी खुश हूँ मै तू अपने सर ना कोई इलज़ाम ले, बस देखने दे मुझे भी रौशनी यूँ ना अपने साए से लपेट ले ....

Hai Naman Unko- A Tribute to Real Indian Heroes. Dr Kumar Vishwas

है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर इस जगत मैं शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं. है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गए हैं पिता, जिनके रक्त ने उज्जवल किया कुल-वंश-माथा माँ, वही जो दूध से इस देश जकी राज टोल आई बहन, जिसने सावनों मैं भर लिया पतझड़ स्वयं ही हाथ ना उलझें कलाई से जो राखी खोल लाई बेटियाँ जो लोरियों मैं भी प्रभाती सुन रही थीं "पिता' तुम पर गर्व है चुपचाप जा कर बोल आई प्रिया, जिसकी चूड़ियों मैं सितारे से टूटते हैं मांग का सिन्दूर देकर जो सितारे मोल लाई है नमन उस देहरी को जहां तुम खेले कन्हैया घर तुम्हारे, परम तप की राजधानी हो गए हैं है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं हमने भेजे हैं सिकंदर सर झुकाए, मात खाए हमसे भिड़ते हैं वे, जिनका मन, धरा से भर गया है नरक मैं तुम पूछना अपने बुजुर्गों से कभी भी उनके माथे पर हमारी ठोकरों का ही बयान है सिंह के दांतों से गिनती सीखने वालों के आगे शीश देने की कला मैं क्या अजब है क्या नया है जूझना यमराज से आदत पुराणी है हमारी उत्तरों की खोज मैं फिर एक नचिकेता गया...

मैं मुहब्बत हूँ ज़बानों में न बाँटों मुझ को

"इतनी नफ़रत भरे लहजे में न बोलो मुझसे , एक एहसास हूँ, एहसास से काटो मुझ को , सिर्फ लिखने के है औज़ार ये हिंदी उर्दू , मैं मुहब्बत हूँ ज़बानों में न बाँटों मुझ को....." --------------------------------------------------------- पास रुकता भी नहीं,दिल से गुज़रता भी नहीं , वैसे लम्हा कोई जाया नहीं लगता मुझ को  गाँव छोड़ा था कभी और अब यादें छूटीं , अब कोई शहर पराया नहीं लगता मुझ को .... ---------------------------------------------------------- दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे. दिल के सब राज़ दे रहा हूँ तुम्हे. ये ग़ज़ल, गीत सब बहाने है. मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुमहे.......

New Hindi Poem By Abhishek Bajaj- क्यूँ ढूंढ़ता उस ख्वाब को

क्यूँ ढूंढ़ता उस ख्वाब को,के कौन जाने किधर गया, जो साथ है उसे पास रख जो गुज़र गया सो गुज़र गया, अपना समझ जिसे खुश हुआ अहसास समझ कर भूल जा, बस नशा था थोडा प्यार का सुबह हुई तो उतर गया, ... उस शख्स का भी क्या कसूर था जो पास होकर भी दूर था, ये तो ज़माने का दस्तूर है वो भी जमाने संग बदल गया, ना रखना दिल मे यादों को आँखों को ना रोने देना, झोंका था एक हवा का,आया और छु के निकल गया.... - Abhishek Bajaj