Skip to main content

Posts

A renowned chef of Fortune Landmark cooked in my kitchen and a local newspaper covered it

Click on the image to enlarge

जिन्दगी

बाहों में हो फूल सदा , ये जरूरी तो नही । काँटों का दर्द भी , कभी तो सहना होगा। राहों में छाव हो सदा, ये जरूरी तो नहीं। धुप की चुभन में, कभी तो रहना होगा । हंसी खिलती रहे सदा , ये जरूरी तो नहीं। पलकों पर जमे अश्को को, कभी तो बहना होगा। हर पल रहे खुशनुमा सदा, ये जरूरी तो नहीं, थम सी गयी है जिन्दगी, कभी तो कहना होगा। पूनम अग्रवाल.......

तुक्कल ....(ज़मीनी सितारे)

गुजरात में मकर संक्रान्ती के दिन पतंग - महोत्सव की अति महत्ता है। दिन के उजाले में आकाश रंगीन पतंगों से भर जाता है। अँधेरा होते ही पतंग की डोर में तुक्कल बांध कर उडाया जाता है। जो उड़ते हुए सितारों जैसे लगते है। उड़ती हुयी तुक्कल मन मोह लेने वाला द्रश्य उत्पन्न करती है। इस द्रश्य को मैंने कुछ इस तरह शब्दों में पिरोया है......... कारवाँ है ये दीयों का, कि तारे टिमटिमाते हुए। चल पड़े गगन में दूर , बिखरा रहे है नूर। उनका यही है कहना , हे पवन ! तुम मंद बहना । आज है होड़ हमारे मन में , मचलेंगी शोखियाँ गगन में। आसमानी सितारों को दिखाना, चाँद को है आज रिझाना। पतंग है हमारी सारथी, उतारें गगन की आरती। हम है जमीनी सितारे, कहते है हमे 'तुक्कल' ........ पूनम अग्रवाल ....

देती हूँ कोख श्रष्टा को भी ......

मै कोई बदली तो नहीं , बरस जाऊँ किसी आँगन में । घटा हूँ घनेरी, बुझाती हूँ तृष्णा तपती धरती की ....... मै कोई जलधार तो नहीं, बिखर जाऊँ कहीं धरा पर । सागर हूँ अपार, छिपाती हूँ धरोहर निज गहराई में...... मै कोई आँचल तो नहीं, ढक लूँ झूमते हुए उपवन को। रजनी हूँ पूनम, निभाती हूँ नई सुबह जीवन की...... मै कोई किरण तो नहीं, सिमट जाऊँ किसी मन में। चांदनी हूँ धवल, समाती हूँ अन्धकार के जीवन में...... मैं कोई श्रष्टा तो नहीं, कर दूँ निर्माण श्रृष्टि का। श्रष्टि हूँ सम्पूर्ण , देती हूँ कोख श्रष्टा को भी...... पूनम अग्रवाल........

बुलंद होसले

हाल ही मे स्पिन अकेडमी द्वारा आयोजित एक डांस शो देखने का अवसर मिला । मुंबई की ये संस्था जो हमारे शहर में आयी और कई स्कूल के ५००-५५० बच्चो को चुनकर उन्हें मात्र १५ दिनों के अंदर उन्हें डांस शो के लिए तैयार कर दिया । डांस शो तो बहुत से देखे है लेकिन इस शो में कुछ अलग ही बात थी ,जो मैं लिखने के लिए मजबूर हो गयी हूँ। अलग इसलिए क्यूंकि इसमे एक डांस-परफॉर्मेंस नेत्रहीन बच्चो की थी । जब ये बच्चे मंच पर आए तो इन्हे क्या पता था कि उन्हें कितने लोग देख रहे है । तालियों की गडगडाहट से पूरा प्रांगन गूंज उठा ।उन्हें अहसास करवाया गया कि तुम मस्त होकर नाचो , हम इतने सारे लोग तुम्हारे होसलो को बढ़ाने के लिए तुम्हारे साथ है। वे एक अंग से अक्षम बच्चे मस्ती से झूम रहे थे। उन्हें देखकर अक्षम और सक्षम बच्चो में अंतर कर पाना मुश्किल था । उनमे सक्षम बच्चो को मात देने का होसला जो था। उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ तालियों की गडगडाहट का अहसास था। वे बच्चे कही से भी अक्षम नही थे ,उनके होसले जो बुलंद थे। कई लोग तो बीच में ही खड़े होकर उनका तालियों से होसला बढ़ा रहे थे। जब उनकी डांस-परफॉर्मेंस समाप्त हुई तो उनके सम्मान में...

मन तो है कवि मेरा.......

मन तो है कवि मेरा, शब्द कहीं गुम हो गए थे। पाया साथ तुम्हारा फ़िर , क्यूँ हम गुमसुम से हो गए थे। शब्दों के इस ताने बने में, था क्यूँ उलझा मन। बन श्याम तुम खड़े थे पथपर, फ़िर क्यूँ शब्द हुआ थे गुम । सांसों के इस आने -जाने में था क्यूँ सिमटा तन। बन सावन तुम बरस रहे थे, फ़िर क्यूँ शुब्ध हुआ था मन॥ मन तो है कवि मेरा, शब्द कहीं गुम हो गए थे। पूनम अग्रवाल .........

कुछ शेरो- शायेरी

आसमां के नजारों में तुम्हे पाया है, चमन के सितारों में तुम्हे पाया है। अफ़साने कुछ इस कदर बदले मेरे, जिधर देखू उधर तुम्हे ही पाया है॥ ------------- तसव्वुर में भी अश्क उभरे है जब कभी, पलकों से मेरी उन्हें तुमने चुरा लिया। यादों के गहरे साए ने घेरा है जब कभी, सदा देकर तुमने मुझको बुला लिया॥ ------------------ अब और क्या मांगूं मैं खुदा से, तेरा प्यार मिला दुनिया मिल गयी। सदा साथ तेरा युही बना रहे, मांगने को यही दूआ हमे मिल गयी॥ ।-------------------- तुम्हे गैरों से कब फुर्सत , हम अपने गम से कब खाली । चलो अब हो गया मिलना, न तुम खाली न हम खाली। पूनम अग्रवाल .......